Samsung ने लंबे इंतजार के बाद अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये तय की गई है. वहीं आप इस फोन का 8 GB रैम व 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 25999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन 22 फरवरी से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा जियो स्टोर से खरीदा जा सकेगा. सैमसंग के इस फोन को ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.


Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. सैमसंग के इस फोन में ग्रीन, ग्रे और ब्लू तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.


7000mAh की है बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है. पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है.


कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 mm और वजन 218 ग्राम है. ये फोन डुएल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.


ये भी पढ़ें


भारत में कम कीमत में मिल रहे हैं ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

शुरू होने जा रही है Realme Days सेल, 7 हजार तक के डिस्काउंट पर मिलेंगे आपकी पसंद के एक से एक स्मार्टफोन