Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 7000mAh की दमदार बैटरी से है लैस, यहां जानें कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो इसे खास बनाती है. सैमसंग की सेल में आप इस फोन को कम कीमत में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं इसके ऑफर्स.
![Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 7000mAh की दमदार बैटरी से है लैस, यहां जानें कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं Samsung Galaxy F62 smartphone getting discount know the price and features of the phone Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 7000mAh की दमदार बैटरी से है लैस, यहां जानें कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/c92a19a732d8b169826822fe3d4c433e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेस्टिव सीजन करीब है. ऐसे में नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग लगातार जारी है. वहीं कई स्मार्टफोन्स के दाम भी कंपनियां कम कर रही हैं. इसी कड़ी में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही फेब ग्रेब फेस्ट सेल में 7000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. दस अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन पर 1750 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको स्मार्टफोन का पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से करना होगा. साथ ही साथ अगर आप इसका पेमेंट पेटीएम वॉलेट से करते हैं तो आपको 600 रुपये तक का कैशबैक और मिलेगा.
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन की कीमत 17,999 रुपये है.
Samsung Galaxy F62 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है.
7000mAh की है बैटरी
पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 mm और वजन 218 ग्राम है. ये फोन डुएल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)