7000mAh की बैटरी वाले Samsung Galaxy F62 के दाम घटे, जानिए कितना सस्ता हुआ फोन
रिटेल स्टोर्स पर आप Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन्स को 2000 रुपये कम में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी दमदार बैटरी है. इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप भी दिया गया है.
टेक कंपनी Samsung के 7000mAh की पावरफुल बैटरी वाले फोन Samsung Galaxy F62 के दाम कम कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन पर करीब 2000 रुपये कम किए गए हैं. हालांकि ये कम कीमत वाला ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए ही है. इसलिए जल्द ही आप इस ऑफर का लाभ उठा लें. इस फोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. अपनी बड़ी और दमदार बैटरी की वजह से ये फोन चर्चाओं में रहा है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.
कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 25,999 रुपये तय की गई है. रिटेल स्टोर्स पर आप इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये में जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है.
Samsung Galaxy F62 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है.
7000mAh की है बैटरी
पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डायमेंशन 76.3 x 163.9 x 9.5 mm और वजन 218 ग्राम है. ये फोन डुएल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ें
OnePlus 9 और OnePlus 9R की पहली सेल आज, इन ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदें फोन
5160mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco X3 Pro, जानें फोन की कीमत