सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी फील स्मार्टफोन, 16MP कैमरा से है लैस
नई दिल्लीः सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी फील लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी जापान में लॉन्च किया है. इसकी बिक्री जून महीने से शुरु होगी. सैमसंग गैलेक्सी तीन कलर वैरिएंट मून व्हाइट, इंडिगो ब्लैक और ओपल पिंक में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत भारत में क्या होगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इसके स्पेसिफिकेशन के की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस फोन को IPX5/8 IP6X रेटिंग दी गई है जो इसे वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाती है. गैलेक्सी फील एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर चलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम होगी.
इस फोन 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन रैपिड चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.