नई दिल्ली: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. इससे पहले फोन को 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था. लेकिन रिव्यू यूनिट में स्क्रीन फेलियर होने से अब दुनिया की सबसे बड़ी हैंडसेट मेकर को झटका लगा है.  दक्षिण कोरियन कंपनी ने सोमवार को कहा कि वो रिटेल लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ाएगा. हालांकि कंपनी ने नई तारीख का एलान नहीं किया. स्क्रीन फेलियर की वजह क्या थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन ये कहा जा रहा है कि कंपनी इसके बारे में पूरी जांच करेगी.


सैमसंग ने कहा, '' कई रिव्यूर्स ने हमारे साथ अपने अनुभव को शेयर किया तो वहीं कईयो ने ये भी कहा कि सैमसंग के डिवाइस में अभी और सुधार की जरूरत है. कई टेस्ट और जांच के बाद हमने ये फैसला लिया है कि हम लॉन्च तारीख को आगे बढ़ा रहे हैं. आनेवाले हफ्तों में हम इसकी भी जानकारी दे देंगे.''


तारीख को आगे बढ़ाने से सैमसंग अपनी कमजोरियों पर काम कर सकता है. बता दें कि साल 2016 में नोट 7 को लेकर भी कंपनी को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी जब फोन में आग लगने की बात सामने आई थी.


बता दें कि कंपनी को इस फोन को बनाने में कुल 8 सालों का वक्त लगा है ऐसे में हुवावे भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है. ऐसे वक्त में अगर फोन को लेकर कोई भी ऐसी चीज सामने आती है जो इसके प्रभाव पर असर डालती है तो ये कंपनी के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. गैलेक्सी फोल्ड का खुलासा इसी साल S10 मॉडल के साथ किया गया था जहां फोन 7.3 इंच के स्क्रीन के साथ आता है. फोन को मध्य अप्रैल से प्री ऑर्डर कर सकते हैं.