Samsung Galaxy Fold:  Samsung ने अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन को अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. फोन की कीमत का अंदाजा अमेरिका में इसकी कीमत के आधार पर ही लगाया गया है. Samsung Galaxy Fold की कीमत 1,64,999 रुपये है. अगर इस फोन को जल्द आप अपने पास देखना चाहते हैं तो प्रीबुक कीजिए.


ये स्मार्टफोन प्रीबुकिंग के लिए आज से उपलब्ध होगा और इसकी डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी. ये डिवाइस प्रीबुकिंग के लिए सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग शॉप और अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसे बुक करने के लिए ग्राहकों को पूरी राशि एडवांस में देनी होगी. Samsung Galaxy Fold एकमात्र वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में उपलब्ध है.


फोन के फीचर्स


सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 4.6 इंच एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है. फोन के अंदर 7.3 इंच का QXGA डायनैमिक अमोल्ड डिस्प्ले है. फोन में 12 जीबी का रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है. फोन के रिजॉल्यूशन की बात करें तो यह 1536x2152 पिक्सल का है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को यह फोन काफी पसंद आने वाला है. फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा (16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल) शामिल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन की बैटरी 4380 mAh की है.


यह भी पढ़ें
On This Day: मिलिए उस पृथ्वी शॉ से, जिसने पहला शतक ठोकने में सचिन और कोहली को भी पीछे छोड़ा
Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात
रिपोर्ट: जानिए- आज भी भारत में कुपोषण से कितने बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं