नई दिल्लीः सैमसंग गैलेक्सी J2 (2018), कंपनी का नया लो-बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 (2017) का सक्सेसर है. नया गैलेक्सी J2 (2018) सैमसंग मॉल एप के साथ आता है जो एक आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस (AI) की मदद से काम करने वाला शॉपिंग एप है.


कीमत और ऑफर
रिलायंस जियो गैलेक्सी J2 (2018) पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रहा है. माई जियो एप से जरिए 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर ये कैशबैक पाया जा सकता है. इसके अलावा कस्टमर्स को हर महीने 10 जीबी डेटा अगले 10 महीनों के लिए दिया जाएगा. भारत में गैलेक्सी J2 (2018) की कीमत 8,190 रुपये रखी गई है जो 27 अप्रैल से बिक्री के लिए देश में उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि गैलेक्सी J2 (2018) को इस साल की शुरुआत में ही गैलेक्सी J2 Pro (2018) के नाम से लॉन्च किया गया था.


Galaxy J2 (2018) के स्पेसिफिकेशन
इससेक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है जो एमोलेड (540x960) है. प्रोसेसर के लिए गैलेक्सी J2 प्रो (2018) में 1.4GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम प्रोसेसर साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है. ये हैंडसेट 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J2 प्रो (2018) में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आते हैं. ये स्मार्टफोन 7.0 एंड्रॉयड नूगा ओएस के साथ आएगा.


पावर के लिए इसमें 2600mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2, एलटीई, यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए होंगे. इसमें एक्सेलेरो मीटर, प्रॉक्जिमिटी सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं.


क्या है सैमसंग मॉल
जैसा कि हमने पहले जिक्र किया है कि सैमसंग मॉल कंपनी का एक एप है जो आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस (AI) तकनीक पर काम करता है. सैमसंग मॉल फीचर की बात करें तो इसके तहत किसी भी प्रोडक्ट की तस्वीर खींच कर सकते हैं और तस्वीर के जरिए सैमसंग मॉल पर उस प्रोडक्ट को खोजा जा सकते है. सैमसंग मॉल आपके गैलरी एप से तस्वीरें लेने में भी सक्षम है. ये एक ऐसा एप है जहां आपको कई ऑनलाइन वेबसाइट के प्रोडक्ट मिलेंगे. यानी इसके जरिए कई वेबसाइट एक ही प्लेटफॉर्म पर होगीं. ये एप शॉपिंग लवर्स के काम को बेहद आसान करता है.