नई दिल्लीः हाल ही में सैमसंग के आने वाले बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 (2018) को ऑनलाइन स्पॉट किया गया था और अब इसकी कीमत सामने आ गई है. एक रुस की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इसकी कीमत 7,990 रूबल (लगभग 8,860 रुपये) है.


रुस की वेबसाइट BeCompact.ru पर गैलेक्सी J2 (2018) को मॉडल नंबर SM-J250F के साथ लिस्ट किया गया है. हालांकि अब तक इस वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरु नहीं की है.


इस वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन होगी जो 540x960 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगी. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन और 1.5 जीबी रैम होगी.


ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर होंगे.


उम्मीद है आने वाले हफ्तों में दक्षिण कोरियाई कंपनी इसे ऑफिशियली लॉन्च करेगी.