नई दिल्लीः गैलेक्सी S8 और S8 प्लस के बाद कंपनी ने नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J3 प्राइम अमेरिका में लॉन्च किया. एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 150 डॉलर ( लगभग 9600 रुपये) है.


इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी J3 प्राइम में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन 1.35GHz क्वार्ड कोर Exynos 7570 प्रोसेसर के साथ आता है इसके साथ ही 1.5 जीबी की रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा कर 128 जीबीतक किया जा सकता है.



कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश की साथ दिया गया है वहीं 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी ने अपनी बैटरी को लेकर पक्की जानकारी नहीं दी है लेकिन सैमसंग का दावा है कि ये फोन 20 घंटे का टॉकटाइम और 20 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम देता है.


सैमसंग भारत में इससे पहले गैलेक्सी J3 प्रो लॉन्च कर चुका है. इस फोन में S-बाइक मोड, अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड दिया था.