जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग J5(2017) और J7(2017) स्मार्टफोन, इन खूबियों से होंगे लैस!
नई दिल्ली: सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन J5 और J7 स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वैरिएंट्स को लेकर नई जानकारी सामने आई हैं. टेक वेबसाइट Tweakers.net ने J5(2017) और J7(2017) की नई तस्वीरों को स्पेसिफिकेशन की जानकारी को शेयर किया है.
स्मार्टफोन को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक J5(2017) में पिछले वेरिएंट की तरह 5.2 इंच का एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जबकि J7(2017) में भी पहले की तरह 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होने का दावा किया गया है.
लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट 7.0 नॉगर ऑपरेंटिग पर ही चलेंगे. सैमसंग के दोनों में इस बार मेटल बॉडी होने की जानकारी भी इसी रिपोर्ट में सामने आई है. दोनों स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया जाएगा.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा. जबकि फ्रंट कैमरा में अपग्रेड के तौर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया जा सकता है.
J5(2017) स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर 2GB रैम के साथ दिया जा सकता है. J7 (2017) स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर 3GB रैम के साथ दिया जा सकता है.
बैटरी के फ्रंट पर भी स्मार्टफोन में बदलाव होने की जानकारी सामने आ रही है. J5(2017) में J5 (2016) की 3100mAh की बैटरी की तुलना में 3000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि J7(2017) में 3600mAh की बैटरी हो सकती है.
रिपोर्ट में दोनों ही स्मार्टफोन के जल्द ही लॉन्च होने की बात कही गई है. भारतीय बाजार में J5(2017) की कीमत 20 हजार रुपए के करीब हो सकती है जबकि J7(2017) स्मार्टफोन की कीमत करीब 24 हजार रुपए हो सकती है.