सैमसंग Galaxy J5 प्राइम और Galaxy J7 प्राइम का 32 जीबी वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्लीः सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी J5 प्राइम और गैलेक्सी J7 प्राइम का 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च कर दिया. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने 16 जीबी मैमोरी वैरिएंट के साथ लॉन्च किया था. सैमसंग ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. सैमसंग ने ट्वीट किया कि अब और भी ज्यादा स्पेस पाएं, GalaxyJ7 और J5 प्राइम अब 32 जीबी स्टोरेज का साथ उपलब्ध है.
32 जीबी वाले गैलेक्सी J7 प्राइम की कीमत 16,900 रुपये होगी वहीं 32 जीबी वाले गैलेक्सी J5 प्राइम की कीमत 14,900 रुपये होगी.
गैलेक्सी J7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 2.5डी गोरिल्ला ग्लास है. वहीं, इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3,300mAh की बैटरी लगी है और इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
लॉन्च हुए दूसरे स्मार्टफोन गैलेक्सी J5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, क्वार्डकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी (256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है), 2400mAh बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. बाजार में ये स्मार्टफोन दो काले और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
गैलेक्सी J5 प्राइम में काफी कुछ यही स्पेसिफ्केशन हैं. केवल डिस्प्ले और बैटरी के लिहाज से ये गैलेक्सी J7 प्राइम से अलग है. गैलेक्सी J5 प्राइम में 5 इँच की स्क्रीन और 2400mAh की बैटरी दी गई है.