नई दिल्ली: अगर आप नया बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो सैमसंग की तरफ से आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल सैमसंग के दो स्मार्टफोन यानी की गैलेक्सी जे6 प्लस और गैलेक्सी जे4 प्लस की कीमतों में कटौती हुई है. मंबई आधारित महेश टेलीकॉम के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है तो वहीं जे4 प्लस में 1500 रुपये की.


सैमसंग गैलेक्सी जे6+


कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जे6+ को 14,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब स्मार्टफोन 12,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. स्मार्टफोन 6 इंच के इंफिनिटी एड्ज डिस्प्ले और HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. यूजर्स इस माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.


सैमसंग गैलेक्सी जे6+ डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन में पॉवर बटन की सुविधा दी गई है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. डिवाइस में 3300mAh की बैटरी दी गई है.


सैमसंग गैलेक्सी जे4+


सैमसंग गैलेक्सी जे4+ को 9,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस स्मार्टफोन को सिर्फ 8,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन 6 इंच के HD+ इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 पर काम करता है.


फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. यूजर्स इस दौरान इस माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी जे4+ में 13 मेगापिक्सल का रियर शूटर एलईडी फ्लैश दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.