नई दिल्ली: सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है जो एक मिड बजट स्मार्टफोन्स हैं. इन दोनों फोन के नाम जे6 प्लस और जे4 प्लस है. दोनों हैंडसेट में एक ही तरह के स्पेक्स दिए गए हैं. सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 25 सितंबर को होने वाले इवेंट में एलान करेगा. दोनों फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
सैमसंग ने कहा कि उसके जे सीरीज के कुल 60 मिलियन यूजर्स हैं जहां कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी जे8 और जे6 के 4 मिलियन यूनिट्स को बेच दिया है. सैमसंग के अगर गैलेक्सी जे6+ और जे4+ की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में 6 इंच का इंफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी जे6 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. वहीं गैलेक्सी जे4+ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो गैलेक्सी जे6+ में डुअल लेंस कैमरा दिया गया है तो वीहं 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. वहीं गैलेक्सी जे4 प्लस 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
सेल्फी कैमरे की अगर बात करें तो गैलेक्सी जे6 प्लस 8 मेगापिक्सल के कैमरे और गैलेक्सी जे4 प्लस 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है. दोनों डिवाइस में 3300mAh की बैटरी दी गई है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
गैलेक्सी जे6 प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. वहीं गैलेक्सी जे4 प्लस फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ नहीं आता है और फेशियल अनलॉक सपोर्ट करता है.
दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड और 4जी वोलटी की सुविधा दी गई है.