नई दिल्ली: सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च किए अपने गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन में भारी कटौती की है. सैमसंग गैलेक्सी जे6 के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत अब 12,490 रुपये है तो वहीं 4 जीबी रैम की कीमत 13,990 रुपये. स्मार्टफोन की कीमत में ये दूसरी कटौती है. इससे पहले 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई थी और फोन 12,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा था तो वहीं 4 जीबी रैम वर्जन की कीमत में 1500 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद फोन की कीमत 14,990 रुपये हो गई थी. सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी जे6 के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 16,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था तो वहीं 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 13,990 रुपये की कीमत पर.


सैमसंग गैलेक्सी जे6 के स्पेक्स


गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले की सुविधा दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में एग्जिनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन 4 जीबी और 3 जीबी रैम तो वहीं 64 जीबी और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. यूजर्स के पास स्टोरेज को बढ़ाने की भी सुविधा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है . फोन में 4जी, VoLTE, 3 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए है.


सैमसंग ने हाल ही में जे6 प्लस और जे4 प्लस स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया जिसकी कीमत 15,990 रुपये और 10,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी जे6+ स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. तो वहीं गैलेक्सी जे4 प्लस में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. दोनों फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा दी गई है.
कैमरे फ्रंट की अगर बात करें तो गैलेक्सी जे6 प्लस में डुअल लेंस रियर कैमरा फीचर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं जे4 प्लस में सिंगल लेंस कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है.