नई दिल्ली: सैमसंग देश में अपनी बिजनेस स्ट्रैटी को अक्रामक बना रहा है और इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. सैमसंग गैलेक्सी J6 की कीमत में कटौती की गई है और अब इस 4 जीबी रैम वेरिएंट की नई कीमत 15,990 रुपये में उपलब्ध है. इस फोन को भारत में गैलेक्सी J8 के साथ इस साल मई महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 16,490 रखी गई थी. अब गैलेक्सी J6 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है. सैमसंग इंडिया के ई-स्टोर पर इसे नई कीमत में खरीदा जा सकेगा.
सैमसंग के इस फोन की कीमत में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी. खास बात ये है कि ICICI बैंक के कार्ड के जरिए पेमेंट करने वालों को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिसके बाद आप ये फोन 13490 रुपये की कीमत में पा सकते हैं. हालांकि इस फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Galaxy J6 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम नैनो गैलेक्सी J6 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफोन में 5.6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 18:5:9 इंफिनिटी स्क्रीन के साथ आता है. फोन में Exynos 7870 प्रोसेसर होगा, जो 3 जीबी/4 जीबी रैम दो वेरिएंट में आएगा.
ये 32 जीबी और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जो 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को स्पोर्ट करेगा. याद रहे ये 13000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर 3 जीबी मॉडल पर दिया जा रहा है.
वहीं अगर हम फोन के फ्रंट की बात करें तो J6 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो f/1.9 अपर्चर पर काम करेगा. तो वहीं 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा जो f/1.9 अपर्चर पर काम करेगा. दोनों कैमरा में एलईडी की सुविधा होगी. फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए- जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक होगा. स्मार्टफोन में 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी होगी जो माइक्रो यूएसबी स्पोर्ट के साथ आएगा.