नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग फिलहाल फोन लॉन्च की दौड़ में थोड़ा पीछे चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी ए6, ए6+ और गैलेक्सी जे8 को भारत में लॉन्च किया. लेकिन अब कंपनी गैलेक्सी जे6+ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन कोडनेम ''j6plte'' के साथ आता है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 प्रोसेसर है. तो वहीं फोन का डिस्प्ले 5.6 इंच का है जो 1480×720 रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है.


कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरे का इस्तेमाल हुआ है जो सिंगल सेल्फी शूटर के साथ आता है. डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर और NFC सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.


हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एमेजन हाई एंड सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है जो गैलेक्सी नोट 8 है. फोन की कीमत 55,900 रुपये है. लेकिन डिस्काउंट के बाद यही स्मार्टफोन यूजर्स को 45,900 रुपये की कीमत पर पड़ रहा है. ये ऑफर एमेजन के कल होने वाले प्राइम डे सेल में शामिल है. इसके अलावा HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.


जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बात दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मॉड्यूल दिया गया है तो वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा है. फोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. डिवाइस में 6.3 इंच का QHD+ एमोलेड सुपर डिस्प्ले जिया है जो 1440 x 2960 पिक्सल के साथ आता है और जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है. फैबलेट ऑफर में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन की बैटरी 3300mAh की है.