स्मार्टफोन J7 (2017) के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, होगा ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस
नई दिल्लीः पिछले महीने ही सैमसंग ने गैलेक्सी A (2017) सीरीज लॉन्च किया था और अब कंपनी अपना नया डिवाइस J7 (2017) लॉन्च करने की तैयारी में है. गैलेक्सी A (2017) को GFXBench पर स्पॉट किया. जिससे इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आए हैं.
इस लिस्टिंग के मुताबिक J7 (2017) में 1.5GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर होगा साथ ही इसमें 2 जीबी की रैम हो सकती है. इस लीक में स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-J727P है.
इससे पहले की लिस्टिंग के मुताबिक इस डिवाइस में 5.5 इंच की डिस्प्ल दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल होगा. इसमें सैमसंग की अपनी प्रोसेसर चिप Exynos होगी इसके साथ ही 2/3 जीबी की रैम होगी.
कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
गैलेक्सी J7 (2016) के फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी J7 5.5 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. 3 जीबी रैम दी गई है.4G एलटीई कनेक्टिविटी, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर हैं.