नई दिल्लीः बजट सेगमेंट स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के इरादे से दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ की कीमत घटा दी है. एकबार फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कम कर दी गई है और अब ये 12,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाला ये स्मार्टफोन 16,990 रुपये में उतारा गया था. इसके बाद इसकी कीमत में क्रमशः 1000 और 2000 रुपये की कटौती हो चुकी है. इसबार फिर कंपनी ने इसकी कीमत 1000 रुपये घटा दी है.


फोन के अगर फीचर्स की बात करें तो फोन में 5.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं और 1080x1920 पिक्सल एचडी रेजॉल्यूशन है. एक्सीनॉस-7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ फोन में 13MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 4GB रैम है तो वहीं एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सपोर्ट भी है. फोन में 32GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी है. फोन का डाइमेंशन 153.5x77.2x8.2 मिलीमीटर का है, फोन का वजन 174 ग्राम है. सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास दिया गया है.


बाजार में इस सेगमेंट में वीवो, ओपो और शाओमी सैमसंग को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस कीमत में शाओमी नोट 5 प्रो सैमसंग के लिए कड़ी टक्कर देने वाला फोन बन गया है. नोट 5 प्रो 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है. वहीं इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध है.