नई दिल्लीः सैमसंग ने अपनी J सीरीज का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J7+ को थाईलैंड के बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 12,900 THB (लगभग 24,800 रुपये) रखी गई है जो बाजारों में 15 सितंबर से उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि ये डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.


इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मेटल बॉडी दी गई है. वर्टिकल डुअल लेंस कैमरा दिया गया है. होमबटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है और बाईं ओर वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए वॉल्यूम बटन दिया गया है.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी J7+ एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर चलता है और डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.4GHz P20 हेलियो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर साथ ही 4 जीबी रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी की मैमोरी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.



ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर सेंसर कैमरा दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का लेंस f/1.7 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल लेंस f/1.9 अपर्चर के साथ आता है. वहीं इस स्मार्टफोन ममें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.


गैलेक्सी J7+ को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें डुअल एप फीचर दिया गया है. इसे ऐसे समझिए कि एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाए जा सकते है.