नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 को लॉन्च करने के बाद मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी J7 प्लस लॉन्च करने वाली है. लॉन्च होने से पहले ही इसकी तस्वीर और स्पेसिफिकेशन लीक हो सामने आए हैं.
वीबो (चीनी सोशल मीडिया) यूजर ने गैलेक्सी J7 प्लस की एक तस्वीर शेयर की है. इस लीक तस्वीर की मानें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. जिसमें से एक लेंस 13 मेगापिक्सल का औऱ दूसरा 5 मेगापिक्सल वाला होगा. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल हो सकता है.
तस्वीर- वीबो
इसके अलावा खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकती है. इसमें 4GB/32GB मैमेरी होने की उम्मीद है और ये मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी. ये एंड्रॉय़ 7.1.1 नॉगट ओएस पर चलेगा और 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा.
डिजाइन की बात करें तो ये काफी कुछ हाल ही में आए गैलेक्सी J7(2017) जैसा ही है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो नए गैलेक्सी J7 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंबेडेड होगा.