सैमसंग Galaxy J8(2018) बेंचमार्क वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, होगा MWC2018 में लॉन्च
सैमसंग के नए J सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी J8 (2018) को बेंचमार्क वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है.ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड ओरियो वाला स्मार्टफोन हो सकता है.
नई दिल्लीः सैमसंग साल 2018 में अ़पने स्मार्टफोन की नई रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है. सैमसंग के नए J सीरीज स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है. खबर है कि ये नया गैलेक्सी J8 (2018) होगा.
गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो इस पर सैमसंग का नया स्मार्टफोन SM-J720F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है. इस मॉडल नंबर के साथ सैमसंग का स्मार्टफोन GFXबेंच पर भी लिस्ट है. ये स्मार्टफोन गैलेक्सी J8 हो सकता है.
लिस्टिंग की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी J8 (2018)में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा और इसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल हो सकती है. इसमें सैमसंग का Exynos 7885 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम हो सकती है. ये स्मार्टफोन 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा.
कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी J8 (2018) में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. खबर है कि कैमरा ऑटो फेसडिटेक्शन फीचर के साथ आ सकता है.
लिस्टिंग में सामने आया है कि सैमसंग का ये J सीरीज स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आता है. अगर ऐसा होगा तो ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा जो ओरियो ओएस के साथ आएगा.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस जैसे फीचर होंगे.
आपको बता दें कि फरवरी महीने में होने वाले MWC2018 में सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ लॉन्च होने वाला है, उम्मीद है कंपनी इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी J8 (2018) भी लॉन्च करेगी.