नई दिल्ली: एक महीने बाद नए साल की शुरूआत होने वाली है और स्मार्टफोन कंपनियां भी इस चीज के लिए तैयार हो रहीं हैं. जहां आप अपने पुराने डिवाइस के बदले नए डिवाइस खरीद सकते हैं. वीवो Y7i और वीवो Y81 की कीमतों में हाल ही में कटौती हुई है. तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6+ की भी कीमतों में कटौती की गई है.


मुंबई आधारित महेश टेलीकॉम के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6+ की नई कीमत 15,990 रुपये और 14,490 रुपये. गैलेक्सी जे8 को भारत में पहले बजट डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था जो इंफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. इसकी कीमत 18,990 रुपये थी. वहीं गैलेक्सी जे6+ को 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. गैलेक्सी जे6+ को सैमसंग के खुद के ई शॉप से खरीद सकते हैं तो वहीं गैलेक्सी जे8 को 17,990 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.


फोन के स्पेक्स


दोनों फोन में इंफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जिसे सबसे पहले गैलेक्सी फ्लैगशिप सीरीज में देखा गया था. गैलेक्सी जे8 में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ आता है. फोन में 6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है.


फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. पहला है बेस मॉडल जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. गैलेक्सी जे8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जो 16 मेगापिक्सल के मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. गैलेक्सी जे8 में 3500mAh की बैटरी है. फोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और पर्पल कलर में आता है.


गैलेक्सी जे6+ में भी 6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो HD+ रेजॉल्यूशन 1480×720 पिक्सल्स के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो एड्रिनो 308 जीपीयू, 3 जीबी रैम या 4 जीबी रैम और 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया है जो 13 मेगापिक्सल के मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी LTE और माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और 3300mAh की बैटरी के साथ आता है.