नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी जे 8 और गैलेक्सी जे 6 के 20 लाख यूनिट्स बेच दिए हैं. ये एक मिड सेगमेंट स्मार्टफोन है जो रोजाना 50,000 ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि एक बयान में की. सैमसंग गैलेक्सी जे6 को 22 मई 2018 को लॉन्च किया गया था. वहीं गैलेक्सी जे8 को 28 जून.


सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा कि, गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 की सफलता को लेकर हम काफी खुश हैं. ग्राहकों के फीडबैक का हमें बहुत फायदा हुआ.  इंफिनिटी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स में चैट ओवर वीडियो फीचर सुविधा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. जहां 50 प्रतिशत यूजर इस फोन का इस्तेमाल रोजाना कर रहे है.

गैलेक्सी जे 8 की कीमत 18,990 रुपये है वहीं गैलेक्सी जे6 ( 64 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट) की कीमत 15,990 रुपये और 13,990 रुपये है. गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 में सैमसंग का सिग्नेचर इंफिनिटी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर को 15 प्रतिशत और बड़ा स्क्रीन मिल जाता है.

सैमसंग ने साल 2018 के दूसरे क्वार्टर में तकरीबन 1 करोड़ स्मार्टफोन भारत में बेचे हैं. जो साल के हिसाब से 50 प्रतिशत एनुअल ग्रोथ है. बता दें कि साल 2015 के बाद सैमसंग का कोई स्मार्टफोन इतना ज्यादा बिका है. सेकेंड क्वार्टर में गैलेक्सी जे 2 प्रो 20.3 लाख यूनिट्स के साथ टॉप पर था.