(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung Galaxy M01 जल्द हो सकता है लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगा तगड़ा मुकाबला
नए Galaxy M01 में 6.04 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी M सीरिज में नया स्मार्टफ़ोन Galaxy M01 को लॉन्च करने जा रही है. लगातार इस फ़ोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मताबिक यह फोन बजट सेगमेंट में आएगा. और इसमें स्नैपड्रैगन 400 सीरिज का प्रोसेसर भी मिलेगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की हैं.
संभावित स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Galaxy M01 में 6.04 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन 3GB रैम के साथ आ सकता है. यह एक 4G स्मार्टफोन होगा और एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Galaxy M01 की अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में इस फोन से जुड़ी जानकरियां सामने आने की उम्मीद हैं.
इनसे होगा मुकाबला
बजट सेगमेंट में इस फोन का सीधा मुकाबला चीन की स्मार्टफोन कंपनी विवो, रेडमी और रियलमी से होगा. क्वालिटी के मामले में आज भी samsung के स्मार्टफोन सबसे बेस्ट माने जाते हैं. जबकि चीनी स्मार्टफोन की लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती. नए Galaxy M01 के आने के बाद बजट सेगमेंट में मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.
Samsung Galaxy J2 Core हुआ लॉन्च
हाल ही में samsung ने बजट सेगमेंट अपना नया स्मार्टफोन Galaxy J2 Core को लॉन्च किया है. नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 540x960 है. पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़ें