भारत में लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy M01s और Galaxy Watch 3, Oppo के इस फोन से होगी टक्कर
Samsung Galaxy M01s और Galaxy Watch 3 को लिस्ट किया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि ये दोनों ही फोन भारत में जल्द लॉन्च किए जाएंगे.
नई दिल्ली: सैमसंग जल्दी ही भारत में अपने दो मॉडल Samsung Galaxy M01s और Galaxy Watch 3 लॉन्च कर सकता है. इन दोनों ही फोन को लिस्ट किया गया है. Galaxy M01s मॉडल नंबर SM-M017F/DS के साथ लिस्ट किया गया है. माना जा रहा है कि Galaxy Watch 3 अगस्त में होने वाले लॉन्च इवेंट में लॉन्च होगा वहीं Galaxy M01s के लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की गई है.
दोनों स्मार्टफोन किए गए लिस्ट
Samsung Galaxy Watch 3, SM-R845F, SM-R855F, और SM-R850 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. इस फोन के दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारियां लीक नहीं की गई हैं. लेकिन ये लिस्टिंग के मुताबिक ये फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि Samsung Galaxy M01 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ बाजार में उतारा गया था. सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इस फोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये तय की गई है. Samsung Galaxy M01s एंड्रॉयड 9 के साथ लिस्ट किया गया है.
Oppo A11K से होगा मुकाबला
सैमसंग के इन फोन की टक्कर Oppo A11K से होगी. इस फोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट में उतारा है, यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. Oppo A11k स्मार्टफोन 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है, और इसकी कीमत 8,990 रुपये रखी है. इस फोन में फ्लोइंग सिल्वर और फ्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Google Pixel 4a भारत में अगले महीने हो सकता है लॉन्च, Samsung को मिलेगी चुनौती 249 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये रिचार्ज प्लान हैं खास, रोजाना मिलता है डबल डेटा