सैमसंग भारत में जल्द ही अपना स्मार्टफोन Galaxy M01 लॉन्च करने जा रहा है. वहीं इसके लॉन्च से पहले इसके नए वेरिएंट Galaxy M01s के बारे में खुलासा हुआ है. साथ ही इससे जुड़ी कुछ इन्फोर्मेशन लीक हुई है. ये फोन Wi-Fi Alliance वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.


Samsung Galaxy M01s वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-M017F/DS के साथ लिस्ट किया गया है. खास बात ये है कि ये फोन एंड्रॉयड 9 पर काम कर सकता है. ये स्मार्टफोन सिंगल बैंड 2.4 GHz WI-Fi 802.11 b/g/n नेटवर्क पर फीचर होगा. सैमसंग के इस फोन में डुअल सिम स्लॉट की सुविधा दी जाएगी. ये फोन मीडियाटेक हीलियो पी22(MT6762V) प्रोसेसर बेस्ड होगा. साथ ही इसमें 3GB रैम दी जाएगी.


Samsung Galaxy M01 के स्पेसिफिकेशन


Samsung Galaxy M01 में 6.04 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. जबकि परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह फोन 3GB रैम के साथ आ सकता है. यह एक 4G स्मार्टफोन होगा और एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. Galaxy M01 की अनुमानित कीमत 10 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. ये फोन जून के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


बजट सेगमेंट में इस फोन का सीधा मुकाबला चीन की स्मार्टफोन कंपनी विवो, रेडमी और रियलमी से होगा. क्वालिटी के मामले में आज भी samsung के स्मार्टफोन सबसे बेस्ट माने जाते हैं. जबकि चीनी स्मार्टफोन की लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती. नए Galaxy M01 के आने के बाद बजट सेगमेंट में मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.


ये भी पढ़ें


5 हजार से कम के ये हैं बेस्ट Android स्मार्टफोन, जानें फीचर्स


Airtel, Jio और Vodafone के इन प्लान में रोजाना 2GB डेटा के साथ मिल रहे हैं कई फायदे