टेक कंपनी Samsung आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 लॉन्च करने जा रही है. ये फोन दोपहर एक बजे लॉन्च किया जाएगा. आप ये फोन अमेजन की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. अमेजन के लाइव पेज के मुताबिक ये फोन 6000 रुपये तक की कीमत के साथ बाजार में एंट्री कर सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.


ये होंगे स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी जा सकती है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगी. फोन फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI पर काम करेगा. ये फोन स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.


13 मेगापिक्सल का होगा कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें Samsung Galaxy M02 में डुएल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सस का सेकेंडरी कैमरा होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.


मिलेंगे ये फीचर्स भी
कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy M02 में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. ये फोन आपके बजट में होगा. अगर आप एक सस्ते फोन की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


POCO M3 आज भारत में करेगा एंट्री, लेटेस्ट कैमरा फीचर्स के साथ इस फोन को देगा टक्कर

Budget 2021: बजट के एलान के बाद महंगे होंगे मोबाइल फोन, जानें किस फैसले की वजह से होगा ऐसा