सैमसंग इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है. एक लीक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग Galaxy M02s को इस हफ्ते भारतीय बाजार में उतार सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी ये फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च करेगी. उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग का ये फोन 10000 रुपये के अंदर ही आएगा. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में.


ये हो सकते हैं फीचर्स
Samsung Galaxy M02s में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है. फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये फोन किस तारीख को भारत में दस्तक देगा. लेकिन जब भी होगा सिर्फ अमेजन पर ही होगा.


हो सकता है Samsung Galaxy M01 का अपग्रेड वर्जन
ये फोन गैलेक्सी M01 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. इस फोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया था. इस फोन में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा के साथ 3GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है.


ये भी पढ़ें


Amazon Sale: Vivo के इस फोन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये ऑफर्स, Redmi 9 Power से है टक्कर

अगर आपके बच्चे को भी लग गई है किसी खास गेम या ऐप की लत, तो ऐसे कंट्रोल करें उसकी एक्टिविटी