सैमसंग आज अपना स्मार्टफोन Galaxy M02s भारत में लॉन्च करने जा रही है. ये फोन दोपहर एक बजे लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 1000 रुपये के अंदर ही हो सकती है. ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ये हो सकते हैं फीचर्स Samsung Galaxy M02s में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है. फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये फोन किस तारीख को भारत में दस्तक देगा. लेकिन जब भी होगा सिर्फ अमेजन पर ही होगा.

₹ 8999

Samsung Galaxy M02s Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट5th January 2021
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)NA
वजन (ग्राम)NA
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)5000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack, Blue, Red
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.50
रेसॉल्यूशन720x1560 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4GB
इंटरनल स्टोरेज64GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज512
कैमरा
रियर कैमरा13-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा5-megapixel (f/2.2)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबीNA
सेंसर्स
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes

हो सकता है Samsung Galaxy M01 का अपग्रेड वर्जन ये फोन गैलेक्सी M01 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. इस फोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया था. इस फोन में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा के साथ 3GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी लगी है.

ये भी पढ़ें

म्यूजिक लवर्स के लिए भारत में लॉन्च हुए ये ऑडियो प्रोडक्ट्स, इनसे होगा मुकाबला मोबाइल की लंबी बैटरी लाइफ के लिए अपनाएं ये टिप्स, बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन