नई दिल्ली: पिछले महीने सैमसंग ने नए गैलेक्सी एम सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. जहां गैलेक्सी जे सीरीज और ऑन सीरीज को हटा दिया गया. वहीं दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए M सीरीज को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. दोनों गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 पहली और दूसरी सेल में कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए. आज इस फोन को एमेजन इंडिया पर दोपहर 12 बजे से फिर से एक बार खरीदा जा सकता है. तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ देर पहले से ही लॉग इन करना होगा. क्योंकि कंपनी पहले ही बता चुकी है कि फोन के कुछ ही लिमिटेड स्टॉक्स हैं.


ऑफर


सैमसंग गैलेक्सी M10 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम और 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दोनों वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये और 8,990 रुपये है. गैलेक्सी M20 की कीमत 10,990 रुपये है जहां आप इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं. वहीं 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर्स को 12,990 रुपये देने होंगे.


गैलेक्सी M10


गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.


गैलेक्सी M20


गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है.