सैमसंग गैलेक्सी एम10, एम20 आज होगा लांच
भारत पहला देश है, जहां नई सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच किए जा रहे है. 'एम' सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली: शाओमी की लोकप्रिय रेडमी सीरीज से टक्कर लेने के लिए दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसग दो गैलेक्सी एम स्मार्टफोन आज लांच करेगी, जिनकी कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है. लीक्स के अनुसार नए स्मार्टफोन्स की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी एम10 के 2जीबी और 16जीबी वाले वर्जन की कीमत 7,990 रुपये होगी, जबकि 3जीबी और 32जीबी वाले वर्जन की कीमत 8,990 रुपये होगी.
वहीं, गैलेक्सी एम20 के 3जीबी व 32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये होगी, और 4जीबी व 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये होगी. दोनों ही स्मार्टफोन एमेजन डॉट इन पर 5 मार्च से उपलब्ध होंगे.
भारत पहला देश है, जहां नई सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच किए जा रहे है. 'एम' सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने इस महीने की शुरुआत में बताया था, "भारत पहला बाजार होगा जहां 'एम' सीरीज को वैश्विक रूप से लांच किया जाएगा. 'एम' पोर्टफोलियो ऑनलाइन चैनल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है." गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी होगी.