Samsung Galaxy M12 की आज Amazon पर सेल शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आज इसे ऑर्डर कर सकते हैं. ये सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है. अमेजन के अलावा कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट से भी आप इस फोन को खरीद सकते हैं. सैमसंग के इस फोन में दमदार और लेटेस्ट Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Samsung Galaxy M12 की कीमत Samsung Galaxy M12 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 13,499 रुपये में घर ला सकते हैं. ये फोन अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy M12 Full Specifications

जनरल
रिलीज डेटFebruary 2021
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)164.00 x 75.90 x 9.70
वजन (ग्राम)221.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)6000
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सAttractive Black, Elegant Blue, Trendy Emerald Green
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.50
रेसॉल्यूशन720x1600 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid
प्रोसेसरExynos 850
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम4 GB
इंटरनल स्टोरेज64 GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज1000
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/2.0) + 5-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा8-megapixel (f/2.2)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथ802.11 b/g/n
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes

Samsung Galaxy M12 का कैमरा Samsung Galaxy M12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ दिया है. दूसरा 5 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा और चौथा लेंस 2 MP का डेफ्थ सेंसर, मैक्रो लैंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और अन्य फीचर्स Samsung Galaxy M12 में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 4G नेटवर्क पर 58 घंटे के बैकअप देती है. फोन में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है.

ये भी पढ़ें

128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate 40E, जानें क्या है फोन में खास कम कीमत में मिल रहा Realme का ये धांसू फोन, 6000mAh की बैटरी के साथ इसे देगा टक्कर