नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M20 को एमेजन पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है. स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. इससे पहले हैंडसेट को सिर्फ फ्लैश सेल की मदद से ही खरीदा जा सकता था. गैलेक्सी M20 को इसी साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. इसके साथ सैमसंग गैलेक्सी M10 को भी लॉन्च किया गया था. दक्षिण कोरियन कंपनी ने इस दौरान तीन नए फोन का एलान किया था जिसमें M10, M20 और गैलेक्सी M30 शामिल थे.


कीमत


फोन दो वेरिएंट में आता है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज. पहले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये तो वहीं दूसरे की 12,990 रुपये.


स्पेक्स


गैलेक्सी M20 6.3 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. दोनों स्क्रीन PLS TFT कैपेसिटिव हैं. गैलेक्सी एम20 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. तो वहीं 32 और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ.एम20 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल सेंसर और रेगुलर लेंस तो वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आते हैं. फ्रंट के मामले में एम10 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर लगा हुआ है जबकि गैलेक्सी एम20 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है.


गैलेक्सी एम20 और एम30 में 5000mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है. फोन में कनेक्टिविटी के सारे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. आने वाले समय में फोन में एंड्रॉयड पाई अपडेट को रोलआउट किया जा सकता है.