Samsung Galaxy M20, Galaxy M10 की पहली सेल आज, दोपहर 12 बजे से Amazon पर खरीद सकते हैं फोन
गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है.
![Samsung Galaxy M20, Galaxy M10 की पहली सेल आज, दोपहर 12 बजे से Amazon पर खरीद सकते हैं फोन Samsung Galaxy M20, Galaxy m10's first sale on amazon at 12 pm today Samsung Galaxy M20, Galaxy M10 की पहली सेल आज, दोपहर 12 बजे से Amazon पर खरीद सकते हैं फोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/05104432/GALAXY-M10-M20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 आज पहली सेल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों फोन को आज पहली बार दोपहर 12 बजे से एमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. फोन की शरूआती कीमत 7,990 रुपये है. दोनों हैंडसेट को कंपनी ने नए गैलेक्सी एम सीरीज के तहत हाल ही में लॉन्च किया था.
ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी M10 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम और 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दोनों वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये और 8,990 रुपये है. गैलेक्सी M20 की कीमत 10,990 रुपये है जहां आप इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं. वहीं 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर्स को 12,990 रुपये देने होंगे.
THE WAIT IS FINALLY OVER! The Galaxy M10 is here. Sale starts today at 12pm. Be the first one to get your hands on the new #GalaxyMSeries. Get Notified on Amazon https://t.co/jvC7dicDO1 & Samsung India https://t.co/LA7Jb9pjhK #IMPOWERD pic.twitter.com/Sb5ZdMBqDj
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 5, 2019
गैलेक्सी M10
गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.
THE WAIT IS FINALLY OVER! The Galaxy M20 is here. Sale starts today at 12pm. Be the first one to get your hands on the new #GalaxyMSeries. Get Notified on Amazon https://t.co/jvC7dicDO1 & Samsung India https://t.co/LA7Jb9pjhK #IMPOWERD pic.twitter.com/a6ySZJn1VY
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 5, 2019
गैलेक्सी M20
गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)