नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 आज पहली सेल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों फोन को आज पहली बार दोपहर 12 बजे से एमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. फोन की शरूआती कीमत 7,990 रुपये है. दोनों हैंडसेट को कंपनी ने नए गैलेक्सी एम सीरीज के तहत हाल ही में लॉन्च किया था.


ऑफर


सैमसंग गैलेक्सी M10 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 2 जीबी और 3 जीबी रैम और 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दोनों वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये और 8,990 रुपये है. गैलेक्सी M20 की कीमत 10,990 रुपये है जहां आप इसके 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं. वहीं 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर्स को 12,990 रुपये देने होंगे.





गैलेक्सी M10


गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.





गैलेक्सी M20


गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है.