Samsung Galaxy M20, M30 की फ्लैश सेल आज, गैलेक्सी M30 पहले ही ओपन सेल के लिए उपलब्ध
गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.
![Samsung Galaxy M20, M30 की फ्लैश सेल आज, गैलेक्सी M30 पहले ही ओपन सेल के लिए उपलब्ध Samsung Galaxy M20, M30 to go on flash sale tomorrow; Galaxy M10 already available on open sale Samsung Galaxy M20, M30 की फ्लैश सेल आज, गैलेक्सी M30 पहले ही ओपन सेल के लिए उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/07075545/Samsung-Galaxy-M-series-784x441.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च के बाद काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कंपनी ने नए तरीकों को अपनाते हुए कहा है कि वो गैलेक्सी एम सीरीज स्मार्टफोन को सिर्फ ऑनलाइन यानी की एमेजन इंडिया की मदद से ही सेल करेगी. एंट्री लेवल गैलेक्सी M10 अब ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है जहां बेस मॉडल यानी की 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7990 रुपये है. वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8990 रुपये है.
गैलेक्सी एम20 और एम30 की पहली सेल आज 12 बजे से हैं. एम20 की कीमत 10,990 रुपये है जहां आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है. गैलेक्सी एम30 की कीमत 14,990 रुपये है जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है. जबकि इससे बड़े वेरिएंट यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी के लिए आपको 17,990 रुपये देने होंगे.
गैलेक्सी M10
गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.
गैलेक्सी M20
गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है.
गैलेक्सी M30
गैलेक्सी M30 की अगर बात करें तो फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जहां प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है तो वहीं दूसरा है 5 मेगापिक्सल का सेंसर जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. तीसरा है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर. फ्रंट के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर दिया गया है.
एम30 में 5000mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है. फोन में कनेक्टिविटी के सारे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. आने वाले समय में फोन में एंड्रॉयड पाई अपडेट को रोलआउट किया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)