नई दिल्ली: सैमसंग ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया है कि वो अपकमिंग गैलेक्सी M सीरीज का खुलासा 28 जनवरी को करेगा. सीरीज भारत में एमेजन एक्सक्लूसिव होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों स्मार्टफोन्स को नए गैलेक्सी M10, गैलेक्सी M20 और गैलेक्सी M30 के तहत लॉन्च किया जाएगा.


हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी M20 के कुछ इमेज ऑनलाइन लीक हुए थे जहां फोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में खुलासा हुआ था. डच वेबसाइट के एक खुलासे के अनुसार अपकमिंग डिवाइस में इंफिनिटी V डिस्प्ले, 3.5mm का हेडफोन जैक और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया जाएगा. फोन के पीछे वाले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया जाएगा.


क्या हो सकते हैं फोन के स्पेक्स


फोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है तो वहीं एग्जिनॉस 7885 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जो 32 जीबी और 64 जीबी है. वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा. कैमरे के मामले में फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है.