Samsung Galaxy M30 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से, ये है कीमत और स्पेक्स
लेटेस्ट मिड रेंज सैमसंग गैलेक्सी M30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं 5000mAh की बैटरी. स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है यानी की आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. एमेजन इंडिया पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा अगर वो एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं.
नई दिल्ली: सैमसंग अपने M सीरीज ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन यानी की गैलेक्सी M30 की सेल फिर से आज लेकर आ गया है. यूजर्स सेल का फायदा आज दोपहर 12 बजे से एमेजन पर उठा सकते हैं. वहीं ये फोन ऑनलाइन इ स्टोर पर भी उपलब्ध है. सैमसंग ने नया गैलेक्सी M लाइनअप इसी साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया था और अभी तक इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन उतार चुका है. इसमें गैलेक्सी M10, M20 और M30 शामिल है. M30 अभी भी फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध है तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी M10 और M20 को सैमसंग के खुद के वेबसाइट और एमेजन इंडिया से ओपन सेल की मदद से खरीदा जा सकता है.
लेटेस्ट मिड रेंज सैमसंग गैलेक्सी M30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं 5000mAh की बैटरी. स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है यानी की आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं अगर आप 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को लेते हैं तो इसके लिए आपको 17,990 रुपये देने होंगे. स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
ऑफर
एमेजन इंडिया पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा अगर वो एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं. वहीं इसपर EMI ऑप्शन की भी सुविधा मौजूद है. यूजर्स को यहां नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलता है तो वहीं 1,119 रुपये का डैमेज प्रोटेक्शन. साथ में जियो की तरफ से गैलेक्सी क्लब डबल डेटा ऑफर भी जिससे आप 3110 रुपये बचा सकते हैं.
स्पेक्स
स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो इस्में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन डेडीकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी गई है.