नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी M30 आज सेल के लिए उपलब्ध होगा. हैंडसेट को एमेजन.इन और सैमसंग के ई शॉप पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. गैलेक्सी एम सीरीज में ये तीसरा स्मार्टफोन है. मोबाइल सीरीज में गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 शामिल है.
कीमत और ऑफर्स
फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 4 जीबी और 64 जीबी मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है.
फ्लैश सेल के दौरान रिलायंस जियो यूजर्स 3110 रुपये का डबल डेटा ऑफर पा सकते हैं. स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से खरीदा जा सकता है जहां आपको 6 महीने का टर्म मिलेगा. मोबाइल के साथ यूजर्स को मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान की भी सुविधा मिलती है जिसकी कीमत 1,199 रुपये है.
स्पेक्स
स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो इस्में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन डेडीकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी गई है.