नई दिल्ली: Samsung ने अभी हाल ही में नया Galaxy M31 को भारत में लॉन्च किया है, जिसके बाद इसके पुराने मॉडल Galaxy M30s की कीमत में कटौती कर दी गई है. Amazon India पर इस को सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है.


Galaxy M30s के 4GB RAM + 64GB मॉडल की कीमत पहले जहां 15,500 रुपये थी वहीं अब यह आपको 12999 रुपये में मिलेगा. यानी 2501 रुपये का डिस्काउंट इस फोन पर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इस स्मार्ट्फोन पर 7700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन की खूबी इसकी बड़ी बैटरी है जोकि 6000mAh की है. फुल चार्ज पर यह एक दिन से ज्यादा चल जाती है.


Galaxy M30s  के कैमरा फीचर्स


Galaxy M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें  16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतर माना जाता है और आपको रियल इमेज देता है.


Galaxy M30s  के स्पेसिफिकेशन


परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में 6000mAh की हैवी बैटरी लगी है जोकि इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. रेगुलर इस्तेमाल के बाद भी यह फोन दो दिन तक आराम से चल जाता है.


यह भी पढ़ें



Tecno Camon 15: फोटोग्राफी और परफॉरमेंस के मामले में है पैसा वसूल स्मार्टफोन