अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर है. दरअसल Samsung अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M32 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस फोन के 6GB रैम वाले वेरिएंट पर दो हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको  आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से फोन का भुगतान करना होगा. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर के अलावा पांच कैमरों का सपोर्ट दिया गया है. जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में. 


इतनी है कीमत
Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन के 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट 18, 999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 20, 999 रुपये में घर ला सकते हैं.


स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.  


कैमरा 
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेकेंडरी लेंस दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें


iQOO Z5 Launch Update: भारत में 27 सितंबर को लॉन्च होगा ये सस्ता 5G स्मार्टफोन, 64 MP का होगा कैमरा


Realme Launch Event: सस्ते स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया फिटनेस ट्रैकर बैंड, जानें सभी की कीमत और फीचर्स