नई दिल्ली: देश में सैमसंग एम सीरीज की नई स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 की बिक्री आज से शुरू हो गई है. फोन की पहली सेल आज दिन के 12 बजे से शुरू हुई है. इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेजन और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. इस फोन का लोगों को काफी इंतजार था.
फोन के फीचर्स
फोन फीचर्स के मामले में काफी रिच है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3'' इंच की इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है और 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है. फोन दो रंगों में उपलब्ध है जो कि मिडनाट ब्ल्यू और सीवाटर ब्ल्यू है.
एम-सीरीज के फोन्स का मिला है अच्छा रिस्पॉन्स
फोन वजन में काफी हल्का है और इसका वजन सिर्फ 168 ग्राम है. बता दें कि इससे पहले एम सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की काफी बिक्री हुई है और लोगों ने इन फोन्स को काफी पसंद किया है. अब इस फोन का रिस्पॉन्स कैसा मिलता है ये तो कुछ दिनों के बाद ही पता चलेगा.
J&K: अनंतनाग में आतंकियों से एक बार फिर एनकाउंटर शुरू, इलाके में छिपे हैं दो से तीन आतंकी
सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट