Samsung आज उठाएगा Galaxy M40 स्मार्टफोन से पर्दा, ये हो सकती है खासियत
सैमसंग अभी तक गैलेक्सी एम सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है जिसे गैलेक्सी एम10, एम30 और एम30 नाम दिया गया है. इन स्मार्टफोन को भारतीय बजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
दिग्गज कंपनी सैमसंग एक बार फिर भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी गैलेक्सी एम40 से आज पर्दा उठाने वाली है. सैमसंग के ई कॉमर्स पार्टनर एमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की यूएसपी यह कि गैलेक्सी एम40 में पंच होल डिस्प्ले होगा जिसे सैमसंग 'इंफनिटी O डिस्प्ले' कहा जा रहा है. आज यानी 11 जून शाम 6 बजे इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.
ऐसे हो सकता है फीचर्स स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले टेक्नोलॉजी के पंडित स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं. ऐसा अनुमान है फीचर्स के मुताबिक स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल लेंस रियर कैमरे के साथ आएगा. गैलेक्सी एम40 में एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है जहां 128 जीबी स्टोरेज हो सकता है. दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 5000एमएएच की बैटरी और सुपरएमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है.
ये हो सकती है कीमत सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी एम सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है जहां गैलेक्सी एम10, एम20 और एम30 है. गैलेक्सी एम10 और एम20 दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. बेस वेरिएंट यानी की एम10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,990 रुपये है वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी एम20 के बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है. गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है.