Samsung Galaxy M40 ट्रिपल लेंस रियर कैमरे के साथ 11 जून को होगा लॉन्च, ये हो सकते हैं फीचर्स
गैलेक्सी M40 में एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है जहां 128 जीबी स्टोरेज हो सकता है. सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी M सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है जहां गैलेक्सी M10, M30 और M30 है.
नई दिल्ली: सैमसंग एक बार फिर भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. फोन का नाम गैलेक्सी M40 है. सैमसंग के ई कॉमर्स पार्टनर एमेजन. इन ने इस बात की पुष्टि की है कि फोन को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा. गैलेक्सी M40 में पंच होल डिस्प्ले होगा जिसे सैमसंग इंफनिटी O डिस्प्ले कहता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल लेंस रियर कैमरे के साथ आएगा.
गैलेक्सी M40 में एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है जहां 128 जीबी स्टोरेज हो सकता है. दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी और सुपरएमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है.
सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी M सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है जहां गैलेक्सी M10, M30 और M30 है. गैलेक्सी M10 और M20 दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. बेस वेरिएंट यानी की M10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,990 रुपये है वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी M20 के बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है. गैलेक्सी M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है.