इस महीने ओप्पो, रियलमी समेत कई कंपनियों ने सस्ते 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं. वहीं अब सैमसंग ने भी अपना सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Samsung Galaxy M42 5G इंडियन मार्केट में उतार दिया है. फोन कई खास फीचर्स से लैस है. इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ-साथ Knox सिक्योरिटी फिचर दिया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में. 


इतनी है फोन की कीमत
Samsung Galaxy M42 5G के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा मई में यह फोन इंटरोडक्टरी कीमत के साथ मिल सकेगा. इसके बाद फोन के 6 GB रैम वाले वेरिएंट को आप 19,999 रुपये में घर ला सकेंगे. वहीं 8 GB रैम वाला वेरिएंट सिर्फ 21,999 रुपये में मिलेगा. सैमसंग का ये फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. फोन की सेल एक मई से अमेजन और सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. 


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनिफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फोन की खासियत है कि इसमें यूजर्स को Knox security और Samsung Pay जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


जबरदस्त है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं. फोन में नाइट मोड, सिंगल टेक, हाइपरलेप्स, सीन ऑप्टिमाइज़र, सुपर-स्लो मोशन और फ्ला डिटेक्शन जैसे शानदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Oppo A53s Launch: भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo A53s, 15 हजार से कम है कीमत


Apple ने iOS 14.5 अपडेट में यूजर्स को दिया तोहफा, मास्क पहनकर भी अनलॉक होगा फोन