Samsung ने पहला 7000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने इसे Meanest Ever Monster कहा है. इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करेगा जो 8GB रैम के साथ है. आप इस फोन को 18 सितंबर से अमेजन से खरीद सकते हैं. कीमत Samsung Galaxy M51 फोन के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, जबकि 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 26,999 रुपये तय किए गए हैं. इस फोन की सेल 18 सितंबर से अमेजन इंडिया और सैमसंग शॉप पर शुरू की जाएगी. Samsung Galaxy M51 के फीचर्स Samsung Galaxy M51 सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो इसे Samsung की M सीरीज का सबसे खास फोन बनाती है. सबसे हालिया गैलेक्सी M31s 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है. Samsung Galaxy M51 में 7,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले दी गई है. Samsung Galaxy M51 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करेगा जो 8GB रैम के साथ है. सैमसंग के इस फोन में अड्रीनो 618GPU दिया गया है. ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI पर काम करने वाले इस फोन में 7000mAh की बैटरी लगी है जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. [mb]1597902715[/mb] कैमरा Samsung Galaxy M51 में 64 मेगापिक्सेल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. Samsung अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में ISOCELL सेंसर का उपयोग कर सकता है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक पांच मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक पांच मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में SONY IMX616 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord से होगा मुकाबला Samsung Galaxy M51 को वनप्लस नॉर्ड से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord की कीमत वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आएगा. [mb]1595912311[/mb] ये भी पढ़ें 15 हजार से कम है बजट तो ये स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, चुनें कम कीमत में ज्यादा फीचर्स 6,499 रुपये में मिल रहा दमदार बैटरी वाला Tecno का ये स्मार्टफोन, इस फोन से है टक्कर