जिस फोन यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था आज वो स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने जा रहा है. जी हां Samsung Galaxy M51 लॉन्च किया जाएगा. Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे से है. यूजर्स इसका लॉन्च इवेंट कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख पाएंगे. भारत से पहले ये फोन जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन अमेजन पर भी लिस्ट कर दिया गया है जिससे माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही सेल में खरीदा जा सकेगा. Samsung Galaxy M51 के फीचर्स Samsung Galaxy M51 सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो इसे Samsung की M सीरीज का सबसे खास फोन बनाती है. सबसे हालिया गैलेक्सी M31s 6,000mAh की बैटरी के साथ आता है. Samsung Galaxy M51 में 7,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. कैमरा Samsung Galaxy M51 में 64 मेगापिक्सेल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. Samsung अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में ISOCELL सेंसर का उपयोग कर सकता है. स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले दी गई है. प्रोसेसर Samsung Galaxy M51 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर पर काम करेगा जो 8GB रैम के साथ है. सैमसंग ने जून में गैलेक्सी एम 51 को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन उत्पादन में देरी के कारण ये फोन अब लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन की कीमत भारत में 30,000 के अंदर रखी जा सकती है. गैलेक्सी M31s भारत में 19,990 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. [mb]1597902715[/mb] OnePlus Nord से होगा मुकाबला Samsung Galaxy M51 को वनप्लस नॉर्ड से कड़ी टक्कर मिल सकती है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord की कीमत वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आएगा. [mb]1595912311[/mb] ये भी पढ़ें कम बजट में सबसे अच्छा स्मार्टफोन रेडमी 9A, टेक्नो स्पार्क गो से है मुकाबला Apple Event 2020: iPhone 12, Apple Watch Series 6, iPad Air 4 और Apple AirTags के साथ ये गैजेट्स हो सकते हैं लॉन्च