साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) अपनी M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने जल्द ही Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी. सैमसंग ने इसकी लॉन्चिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक ये फोन 19 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. आप इसे ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए खरीद सकेंगे.
संभावित स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 12 मेगापिक्सल का एक और सेंसर और 5 मेगापिक्सेल डेप्थ कैमरा दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 13 Mini से लेकर iPhone 13 Pro Max तक, यहां जानें सभी मॉडल्स के हर वेरिएंट की कीमत