सैमसंग गैलेक्सी नोट-10 लाइट की तस्वीरें आईं सामने, थ्री कैमरा सेटअप है दमदार
दिग्गज कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट से जल्द पर्दा उठा सकता है. जिसे लेकर यूजर्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन होने का दावा किया गया है.
![सैमसंग गैलेक्सी नोट-10 लाइट की तस्वीरें आईं सामने, थ्री कैमरा सेटअप है दमदार samsung galaxy note 10 lite specifications and leaks in india सैमसंग गैलेक्सी नोट-10 लाइट की तस्वीरें आईं सामने, थ्री कैमरा सेटअप है दमदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/02024515/samsung-galaxy-note-10-lite.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट सीरीज को लेकर हर बार काफी प्रॉमिसिंग नजर आता है. इस सीरीज के हर स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स में काफी उत्सुकता देखी जाती है. ऐसी खबरें हैं कि सैमसंग अपनी 'गैलेक्सी नोट 10 लाइट' वर्जन को जल्द लॉन्च करने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तस्वीरें ऑन लाइन लीक कर दी गई हैं. लीक्स में दावा किया गया है कि सैमसंग की तरफ से लॉन्च किया जाने वाला 'गैलेक्सी नोट 10 लाइट' हू-ब-हू ऐसा ही दिखने वाला है. टेटटॉक टीवी की तरफ से जारी की गई तस्वीर के मानें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट कर्व्ड डिसप्ले के साथ नहीं आने वाला है. रियर साइड में स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए जाने के आसार हैं.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है और एबीपी न्यूज़ इन खबरों की पुष्टि नहीं करता है.
हार्दिक पांड्या ने सर्बियन मॉडल के संग डाली सगाई की फोटो, सरप्राइज हुए विराट, दिया ये रिएक्शन
बहरहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन फ्लैट स्क्रीन के साथ काफी अच्छा दिखता है. इन तस्वीरों में ट्रिपल रियर कैमरा और एस-पेन स्टायलस भी दिख रहा है.
इस फोन के रियर पैनल पर एक स्क्वायर पैनल है जिसमें तीन कैमरा सेटअप है. तस्वीरों के मुताबिक फ्रंट के होल पंच में सिंगल कैमरा है लेकिन बॉटम में चिन अधिक है वहीं साथ में एस-पेन भी है.
देश में 2020 में चालू हो जाएंगे 6 नए एम्स, इन राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा
लाइट वर्जन में चारों तरफ ग्लास बिल्ड और मेटेलिक फ्रेम है. जहां पावर बटन राइट में है वहीं सिम स्लॉट लेफ्ट में है, हालांकि फोन में कोई बिक्सबी बटन नहीं है. माना जा रहा है कि इस फोन में 6 जीबी रैम होगी और 128 जीबी स्टोरेज होगी.
जानकारी के मुताबिक इसमें 4500 एमएएच की बैटरी और फुल एमोलेड डिस्प्ले होगा. 32 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी के लिए होगा तो रियर में 12-12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)