नई दिल्ली:  सैमसंग गैलेक्सी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट सीरीज के लाखों दीवाने है. हर साल इस सीरीज की अगले वर्जन का यूजर्स को इंतजार रहता है. ऐसी खबरें हैं कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप फैबलेट गैलेक्सी नोट10 के टोन्ड-डाउन वर्जन पर काम कर रही है. जिसका नाम गैलेक्सी नोट 10 लाइट है.


सैममोबो की रिपोर्टेस के मुताबिक सैमसंग के अपकमिंग हैंडसेट के साथ आने वाला एस-पेन ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी की पेशकश करेगा, साथ ही लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस को भी सपोर्ट करेगा.


इसका मतलब यह है कि इस लोकेशन ट्रैकिंग फीचर के जरिए, यूजर्स गैलेक्सी नोट 10 लाइट के साथ एस-पेन की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो गैलेक्सी नोट 10 लाइट, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी देने वाला पहला सैमसंग स्मार्टफोन होगा.


इसके अलावा गैलेक्सी नोट 10 का एस-पेन जेस्चर सपोर्ट फीचर्स के साथ भी आ सकता है. यह एस-पेन एयर एक्शन को सपोर्ट करेगा जो एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप के साथ साथ बिल्ट-इन सेंसर का इस्तेमाल करेगा. सैमसंग ने इसमें हैंडराइटिंग रिकॉग्नाइजेशन फीचर को भी इनेबल किया है. इसका मतलब ये है कि यूजर्स एस-पेन से जो भी स्क्रिबल कर लिखेंगे उसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बदला जा सकेगा.


लीक्स के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 10 में फ्लैट यूनीबॉडी के साथ कर्व इनफिनिटी अमोल्ड 6.7 इंच डिस्प्ले होगा. गैलेक्सी नोट 10 के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ तीन सेंसर्स वाला पिक्सल 4 स्क्वॉयर कैमरा होगा. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्श सेंसर होगा. डिवाइस को एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोनएंड्रॉएड 10 पर बेस्ड होगा.


टाटा स्काई का एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स लॉन्च के लिए तैयार, एयरटेल को मिलेगी चुनौती


निर्मला सीतारमण बोलीं-छात्रों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहीं हैं सोनिया गांधी


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का एलान, 6 नए खिलाड़ियों को मौका